आज शासकीय पं श्यामा चरण शुक्ला महाविद्यालय धरसीवा में प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी द्वारा महाविद्यालय के खिलाड़ियों को जर्सी का वितरण किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई । आगामी समय में विभिन्न महाविद्यालय एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित 2024 -25 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें धरसीवा महाविद्यालय के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस समारोह में सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि कुजूर, सुश्री अदिति भगत डॉ. सुषमा मिश्रा, श्री प्रशांत रथ ,अन्नपूर्णा बंजारे तथा क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार पाल के अतिरिक्त अन्य प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।